टेक्नोलॉजी बाजार में अपनी ‘Y’ सीरीज का विस्तार करते हुए Vivo ने चीन में नया Vivo Y55t 5G मोबाइल फोन लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन 8GB रैम, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी जैसे स्पेसिफिकेशन के साथ आता है और इसकी कीमत लगभग 11,500 रुपये है। आप यहां वीवो के इस किफायती स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में अधिक जान सकते हैं। यह फोन भारत में कब बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, इसके बारे में कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है। भारतीयों को अभी थोड़ा इंतजार करना होगा
Vivo Y55t 5G प्राइस
सबसे पहले कीमत की ही बात करें तो यह स्मार्टफोन चाइना में दो मैमोरी वेरिएंट्स में लाया गया है। बेस मॉडल में 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 999 Yuan यानी तकरीबन 11,500 रुपये है। वहीं बड़े Vivo Y55t में 8जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज मौजूद है तथा इसका रेट 1199 Yuan है। यह प्राइस इंडियन करंसी अनुसार 13,900 रुपये के करीब है। वीवो वाई55टी को चीन में Black, Purple, Green और Blue कलर में लाया गया है।
Vivo Y55t 5G स्पेसिफिकेशन्स
- 6.64″ FHD+ Screen
- MediaTek Dimensity 6020
- 8GB RAM + 256GB Storage
- 50MP Dual Rear Camera
- 15W 5,000mAh Battery
स्क्रीन : वीवो वाई55टी 5जी स्मार्टफोन 2388 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.64 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले में एक एलसीडी पैनल है जो 60Hz रिफ्रेश रेट, 394 PPI और 550 निट्स ब्राइटनेस जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है।
प्रोसेसर : यह वीवो फोन एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है जो ओरिजनओएस 3 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 7नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स वाला मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। ग्राफिक्स के लिए यह माली-जी57 जीपीयू सपोर्ट करता है।
मैमोरी : Vivo Y55t 5G को चीन में 8जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जो LPDDR4X dual channel RAM तकनीक पर चलता है। यह फोन UFS2.2 ROM वाले 128जीबी तथा 256जीबी स्टोरेज के दो वेरिएंट्स में आया है। फोन में 1टीबी तक का मैमोरी कार्ड भी लगाया जा सकता है।
कैमरा : फोटोग्राफी के लिए वीवो वाई55टी डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है।
बैटरी : पावर बैकअप के लिए Vivo Y55t 5G में 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। वहीं फोन को तेजी से चार्ज करने के लिए इसे 15वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।
अन्य फीचर्स : यह मोबाइल फोन साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है। इसमें 7 5G Bands दिए गए हैं।