Euro cup 2024: यूरो कब के फाइनल मुकाबले में स्पेन ने इंग्लैंड को 2- 1 से हरा दिया है, और चौथी बार यूरो कप खिताब अपने नाम किया वहीं इंग्लैंड टीम एक बार फिर से फाइनल में हार गई, आपको बता दे की 2020 के यूरो कप के फाइनल में भी इंग्लैंड इटली के हाथों हार गई थी।
Spain vs England: स्पेन फुटबॉल टीम में यूरो कप 2024 में अच्छा प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक पहुंची और फाइनल में भी इंग्लैंड को 2- 1 से हराकर इतिहास रच दिया। मुकाबला के फर्स्ट हाफ तक तीन टीम का दबदबा था जिससे इंग्लैंड टीम दबाव में आ गई और उन्होंने फर्स्ट हाफ के अंत तक स्कोर 0- 0 पर ही रोक दिया।
दूसरे हाफ के शुरुआत में ही नेको विलियम्स ने 47वें मिनट में गोल दागकर अपनी टीम का स्कोर 1- 0 कर लिया। लेकिन जो पावर में 73वें मिनट में कॉल डकार इंग्लैंड की टीम की मुकाबले में वापसी कराई जिससे स्कोर 1- 1 पर आ गया। मुकाबला बराबरी का चल रहा था इसके बाद सपा इन के सब्सीट्यूट खिलाड़ी मिचेल ओयार जाबल ने स्पेन की तरफ से 86वें मिनट में विनिंग गोल दाग कर अपनी टीम को 2- 1 से जीत दिलाई, और इसी के साथ इंग्लैंड यूरो कप में चौथी बार चैंपियन बन गया।
Spain football team ने तोड़ा इंग्लैंड का सपना
Euro Cup 2024 के फाइनल मुकाबले में स्पेन फुटबॉल टीम में शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के टीम को 2-1 से हराकर चौथी बार खिताब अपने नाम किया, तो वहीं इंग्लैंड की टीम को एक बार फिर से हार का सामना करना पड़ा, इसके पहले भी इंग्लैंड की टीम 2020 में चैंपियन बनते बनते रह गई थी और इटली के हाथों फाइनल मुकाबले में हार गई थी।
Read also : BCCI: दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड, जाने टॉप 10 में कौन कौन हैं शामिल