Maruti Invicto Features 2023: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने हाल ही में भारतीय बाजार में नई मारुति इनविक्ट (Maruti Invicto) लॉन्च की है। यह वर्तमान में कंपनी का सबसे प्रीमियम एमपीवी और वाहन है और अब तक का सबसे महंगा मारुति वाहन है।
- Maruti Invicto को कुछ समय पहले ही लॉन्च किया है
- यह मारूति की सबसे प्रिमियम एमपीवी हैं
- इसमें 10.1 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट और 7 इंच डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर हैं
- इसे 2.0लीटर स्ट्रॉन्ग हाईब्रिड इंजन मिलता है
- दावा किया गया माइलेज 23.24kmpl का हैं
मारुति बाजार में सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है, इसकी कारें सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं और ज्यादातर लोग इनकी कारों को उनके बेहतरीन माइलेज के कारण भी जानते हैं।
मारुति में इनविक्टो खास लोगों के लिए है जो की मारुति के ही अंदर प्रीमियम और लग्जरी 7 सीटर की खोज कर रहे हैं, हालांकि इसके नीचे मारुति की कई बेहतरीन गाड़ियां है, लेकिन जो फीचर्स और सुविधा इसमें ऑफर की जाती है वह अन्य गाड़ियों में उपलब्ध नहीं है। टोयोटा और मारुति के बीच हुई संधि के मुताबिक दोनों ही कार निर्माता कंपनियां अपनी-अपने गाड़ियों को एक दूसरे के LOGO को बदलकर भारतीय बाजार में बेच सकती है जिसका की उदाहरण मारुति बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा, मारुति ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाईराइडर है।
आज हम इस पोस्ट में नई मारुति इन इनविक्टो के बारे में सारी जानकारी आपको देने वाले हैं।
Maruti Invicto वेरिएंट और रंग विकल्प
मारुति इनविक्टो को भारतीय बाजार में कंपनी ने केवल दो वेरिएंट के अंदर ही ऑफर किया है। इसे Zeta+ और Alpha+ में पेश किया गया है।
लग्जरी एमपीवी को 7 सीटर और 8 सीटर दोनों सीटिंग लेआउट के साथ उपलब्ध करवाया गया है। वही रंग विकल्प में से चार रंग विकल्प मिलते हैं जिसमें की मिस्टिक व्हाइट, नेक्सा ब्लू, मजेस्टिक सिल्वर और स्टेलर ब्रोंज शामिल है। इतनी बड़ी गाड़ी में आपको 239 लीटर की बूट कैपेसिटी मिलने वाली है लकी नगर आप इसके तीसरी रो को फोल्ड कर देते हैं तो यह बढ़कर 690 लीटर का हो जाता है।
Maruti Invicto फीचर्स
फीचर्स के मामले में इसमें टोयोटा हाईकोर्स जैसे ही फीचर्स हैं, हालांकि कंपनी ने कई अहम फीचर्स पेश नहीं किए हैं जो टोयोटा हाईकोर्स में मौजूद हैं, जो की टोयोटा हाईकोर्स में पेश की जाती है। सुविधाओं में इसे 10.01 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 7 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है इसके साथ ही इसे वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले तकनीकी भी मिलती है। अन्य हाईलाइट के तौर पर 50 से ज्यादा कनक्टेड कार तकनीकी फीचर्स, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, आगे की तरफ 8वे हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के इसमें हवादार सीटें, एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, एक मेमोरी वेलकम सूट फ़ंक्शन, एक पावर लिफ्टगेट और प्रीमियम चमड़े की सीटें भी हैं।
Maruti Invicto सुरक्षा सुविधा
कंपनी में सुरक्षा सुविधा में कॉस्ट कटिंग की है, इस एड्रेस तकनीकी के साथ पेश नहीं किया है, जबकि इसकी बहन हायक्रॉस में ADAS तकनीकी टोयोटा पेश करती है। लेकिन इसके अलावा इस स्टैंडर्ड तौर पर सिक्स एयरबैग और सभी यात्रियों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर मिलता है। अन्य में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल ट्रेक्शन कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, रीयर पार्किंग सेंसर और कैमरा, आइसोफ्टिक्स चाइल्ड शिफ्ट एंकरिंग की सुरक्षा मिलती है।
Maruti Invicto इंजन स्पेसिफिकेशन
मारुति ने इसे टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के समान ही 2.0 लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन के साथ पेश किया है, यह इंजन विकल्प हाइब्रिड सेटअप के साथ 186 बीएचपी की शक्ति और 206 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। गियरबॉक्स विकल्प में इसे आई सीबीटी की सुविधा मिलती है। कंपनी दावा करती है कि यह मात्र 9.5 सेकंड में जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। कंपनी दावा करती है कि यह इंजन विकल्प 24 kmpl का माइलेज प्रदान करती है।
हालांकि टोयोटा ने इसे नॉर्मल पेट्रोल इंजन के साथ संचालित किया है, जो की मारूति इनविक्टो में कही गायब लगता है, अगर होता तो शायद इसकी कीमत कुछ और कम होती।
Maruti Invicto प्रतिद्वंदी
वैसे तो टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस ही मारुति इनविक्टो का मुकाबला करती है, लेकिन दोनों ही गाड़ियां एक ही प्लेटफार्म के साथ समान फीचर्स और सुविधा के साथ आती है। इसके अलावा मारुति इनविक्टो का मुकाबला भारतीय बाजार में किसी गाड़ी से नहीं होता है। लेकिन प्रीमियम एमपीवी में इस कीमत के नीचे Kia Carens का नाम आता है।
Maruti Invicto कीमत
मारुति इनविक्टो की कीमत भारतीय बाजार में 24.79 लाख रुपए से शुरू होकर 28.42 लाख एक्स शोरूम तक जाती है। आप इसकी बुकिंग ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से या फिर अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर कर सकते हैं। इसके साथ ही इसका टेस्ट ड्राइव भी भारतीय बाजार में उपलब्ध है।