Urvashi Rautela iPhone: इस समय हमारा देश भारत आईसीसी विश्व कप टूर्नामेंट (ICC World Cup Tournament) की मेजबानी कर रहा है, ऐसे में सभी लोग विश्व कप मैचों का लाइव टेलीकास्ट देखने के लिए बड़ी संख्या में स्टेडियम में पहुंच रहे हैं। लेकिन इस वर्ल्ड कप (World Cup)से एक ऐसी खबर आ रही है जो वाकई आपको हैरान कर देगी |
यह खबर मनोरंजन की दुनिया से आ रही हैं, और ये बॉलीवुड एक्ट्रेस Urvashi Rautela से जुड़ी हुई हैं। दरअसल Urvashi Rautela शनिवार को भारत और पाकिस्तान का मैच देखने के लिए गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंची थी। पर उन्हें ये मैच देखना अब बहुत ज्यादा भारी पड़ चुका हैं जिसके कारण वो काफी मुसीबतों में फंस चुकी हैं।
आखिर Urvashi के साथ ऐसा क्या हुआ कि उन्हें ये भारत और पाकिस्तान का मैच देखना भारी पड़ गया, ये आज हम इस न्यूज़ लेख के जरिए जानने वाले हैं।
उनका 24 कैरेट गोल्ड का आईफोन ( iPhone) चोरी हो गया
शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप (World Cup)मैच हुआ जिसमें भारत ने सात विकेट से जीत हासिल की. जब भारत ने मैच जीता तो पूरे देश ने जश्न मनाया और बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी राठला (Urvashi Rautela) मैच देखने के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचीं।
दरअसल स्टेडियम में मैच देखते समय Urvashi Rautela का 24 कैरट सोने से बना हुआ Iphone चोरी हो गया, जिसके कारण Urvashi काफी ज्यादा परेशान हो गई हैं और सोशल मीडिया पर भी उन्होंने इसकी जानकारी दी हैं।
Urvashi ने सोशल मीडिया पर की ये Request
https://x.com/UrvashiRautela/status/1713476472000700456?s=20
मैच के दौरान Urvashi का Iphone चोरी होने के बाद उन्होंने इसकी जानकारी अपने Twitter account पर दी हैं, ताकि उनका चोरी हुआ iPhone मिल सके।
Urvashi ने अपने Tweet में कहा हैं कि “अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में मेरा 24 कैरेट के रियल गोल्ड वाला आई फोन खो गया है, अगर किसी को मिले तो प्लीज मदद करे। जितनी जल्दी हो सके मुझसे संपर्क कीजिए”
लोगो ने कहा कही पंत तो नही ले गया!
उर्वशी (Urvashi) के इस ट्वीट (Tweet) के बाद ट्विटर पर कई लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया और उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया क्योंकि इससे पहले भी उर्वशी ने इसी तरह की कई चीजें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं, जिसके कारण वह सुर्खियों में आ गईं।
एक शख्स ने उन्हें ट्विटर पर ट्रोल करते हुए लिखा, ‘देखो पंत को कहीं नहीं ले जाया गया।’ एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, “यह बहन ध्यान आकर्षित करने के लिए कुछ भी कर सकती है।” मीडिया ने किया उर्वशी को ट्रोल।
https://x.com/losttt_boi/status/1713485286456623561?s=20
आपको यह भी बता दें कि उर्वशी को अब तक अपना 24k सोने का आईफोन नहीं मिला है, इससे पहले उर्वशी का नाम ऋषभ पंत के साथ जुड़ा था और इसी वजह से वह पहले सुर्खियों में थीं। लेकिन अब वह उर्वशी (Urvashi) रौतेला के आईफोन ( Iphone) की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं।
इतना महंगा हैं उनका ये Iphone
आपकी जानकारी के लिए हम आपको यह भी बताना चाहेंगे कि इस उर्वशी 24K गोल्ड आईफोन की कीमत 50 लाख से ज्यादा है। वजह ये है कि उनका आईफोन पूरी तरह से सोने से बना है।
इस लेख को अपने दोस्तो के साथ जरूर सांझा करें ताकि उन्हें भी Urvashi Rautela के चोरी हुए Iphone की जानकारी हो सके। अगर आपको कही से भी चोरी हुए Urvashi Rautela Iphone की जानकारी मिलती हैं तो आप उर्वशी से उनके सोशल मीडिया पर संपर्क करके उन्हें इसकी जानकारी दे सकते हैं।