Health Tips: आपने टूथपेस्ट, फेश वॉश, फेश पैक, ऑयल जैसे कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स से लेकर दवाइयों में भी नीम के इस्तेमाल के बारे में सुना होगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि नीम के पत्तों में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं। वहीं ये नीम के पत्ते आपके मुहांसों और डार्क सर्कल को भी ठीक कर सकते हैं। वहीं अगर आपके बालों में डैंड्रफ की समस्या है तो भी आप नीम के पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि नीम के पत्तों का इस्तेमाल स्किन और बालों से जुड़ी समस्या में कैसे किया जाता है।
मुहांसों को करें दूर
नीम में एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। जिससे ये चेहरे पर होने वाले मुहांसों को ठीक करने में हेल्पफुल साबित होता है। इसके लिए नीम के 10 से 15 पत्तों को ग्राइंडर में डालकर पीस लें। इस पेस्ट में 2 से 3 चम्मच हल्दी और 1 चम्मच गुलाब जल मिलाएं। चेहरे को पानी से क्लीन करने के बाद नीम के पत्तों से बनें इस पेस्ट को चेहरे पर 20 से 25 मिनट के लिए लगा रहने दें।
डार्क सर्कल दूर करने के लिए करें इस्तेमाल
नीम के पत्तों का पेस्ट बनाकर उसे आंखों के नीचे काले घेरे में लगाएं। फिर 15 से 20 मिनट के लिए इसे सूखने दें। इसके बाद साफ पानी से धो लें। इससे डार्क सर्कल दूर होते हैं।
चेहरे में आएगा निखार
नीम के पत्तों को पीसकर उसमें थोड़ा सा चंदन पाउडर मिलाएं और चेहरे पर स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें। नीम न केवल चेहरे की गंदगी को बाहर निकालता है, बल्कि बड़े छिद्रों को भी सिकुड़ने में मदद करता है। इससे चेहरा और भी ज्यादा ग्लोइंग नजर आने लगता है।
एंटी-एजिंग है नीम
चेहरे पर नीम का इस्तेमाल लगातार करने से ये एक एंटी-एजिंग की तरह काम करता है। नीम में विटामिन ई और फैटी एसिड होते हैं, जो एंटी-एजिंग का काम करते हैं।
डैंड्रफ से मिलेगा छुटकारा
डैंड्रफ से निजात पाने के लिए आपको बस इतना करना है कि नीम की कुछ पत्तियां लें, उन्हें मिक्सर में पीस लें और उसमें एक बड़ा चम्मच शहद मिलाएं। इस गाढ़े पेस्ट को पूरे स्कैल्प पर हेयर मास्क की तरह लगाएं और 20 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद इसे धो लें। हफ्ते में दो बार ऐसा जरूर करें। फिर कुछ दिनों बाद आपकी डैंड्रफ की समस्या खुद ही दूर हो जाएगी।