Free Fire India Launch Date 2023: बहुत से लोग तारीख के बारे में सोच रहे हैं और सोच रहे हैं कि रिलीज की तारीख कब होगी। फ्री फायर 5 सितंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन डेवलपर ने तारीख आगे बढ़ा दी, इस बार इसे नई तारीख के साथ फिर से रिलीज किया गया और खिलाड़ियों को यह पसंद आया।
Free Fire India launch date (2023)
Free fire India का इंतजार जल्द ही खत्म होगा, इससे पहले कई लोगों को इसकी तारीख पर संदेह था, कई लोगों का मानना था की इस गेम को 5 सितंबर को लॉन्च किया जाइएगा और ऐसा ही होने वाला था लेकिन गेमिंग डेवलपर ने इस के डेट में बदलाव कर दिया । बीते हुए पिछले साल 14 फरवरी 2022 को भारत में free fire के इस बैटल रॉयल गेम पर लगे बैन के बाद से ही प्लेयर्स को इसका गेमर बहुत ही बेसब्री से इंतजार में है लेकिन इस बार इस के नई लॉन्चिंग डेट से गेमर्स लोग बहुत ही खुश है ।
31 अगस्त, 2023 तक, कुल 40 मिलियन यानी4 बिलियन उपयोगकर्ताओं ने क्रमशः प्ले स्टोर और आई फोन स्टोर पर गेम के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन किया है। फ्री फायर यह गेम पूरी तरह से हम भारतीयों के लिए प्रस्तुत करता है और इस गेम का नाम फ्री फायर इंडिया है। यही नहीं बल्की इस गेम में कई बड़े बदलाव किए जा रहे है और डेवलपर का कहना है की इस कारण ही गेम में बदलाव किया जा रहा है इस बदलाव के साथ जिनती भी भारती यूजर है उनका डाटा भारत में ही स्टोर किया जाएगा इस लिए भारतीय डेटा स्टोर वाली स्टार्ट-अप कंपनियों के साथ साझेदारी की है।
New Feature
Free fire game खेलने के लिए ज्यादातर लोग युवा है और ऐसे में गेम डेवलपर ने इस गेम में पैरेंटल को कंट्रोल, गेम-प्ले टाइम लिमिट जैसे कई फीचर्स जोड़े हैं, को युवा लोगो को ज्यादा गेम खेलने में लत नही लगता है , भारतीय क्रिकेट टीम के पुराने कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी जी और बैडमिंडन स्टार साइना नेहवाल, भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री और भी कई लोग फ्री फायर इंडिया में महेन्द्र सिंह धोनी का कैरेक्टर Thala भी हो सकता है।
New लॉन्चिंग डेट
Free fire की नई आरंभ तिथि 15 सितंबर होनी चाहिए। अगर लॉन्च 15 सितंबर को नहीं हुआ तो ये 16 सितंबर को लॉन्च हो सकता है लेकिन दुखद सूचना ये है की free fire की ओर से कोई डेट नहीं आया है गेम जैसे ही लॉन्च होने के तुरंत बाद Free fire इंडिया चैम्पियनशिप टूर्नामेंट का भी आयोजन किया जा सकता है।