Jio ने हाल ही में अपने रिचार्ज की प्राइस को 25% तक बढ़ा दिया है इसके बाद से लोगों में आक्रोश देखा जा रहा था जहां एक तरफ सोशल मीडिया पर पार्ट टू बीएसएनएल ट्रेंड कर रहा था, तो वहीं कई युटयुबर्स ने भी इसके खिलाफ आवाज उठाई। आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे दो ऐसे नए रिचार्ज के बारे में जिनकी कीमत 189 और 479 है।
Jio ने लाए 2 नए प्लान
जिओ ने अपने करोड़ों ग्राहकों के टेंशन को दूर करते दो नए प्लांस को बाजार में उतारा है, 189 का प्लान 1 महीने की वैलिडिटी के साथ आता है तो 479 का प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ में आता है। आपको बता दे की 3 जुलाई से नए दामों के प्लान लाइव कर दिए गए हैं।
Jio Rs. 189 Plan
जिओ ने लांच किया 189 रुपए के प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 2GB डाटा को भी मुहैया करा के दिया है। साथ ही साथ आप किसी भी नेटवर्क पर 300 मैसेज भी कर सकते हैं। यह प्लान उन लोगों के लिए खास होने वाला है जो अधिकतर वाई-फाई का इस्तेमाल करते हैं और मोबाइल नेटवर्क का इस्तेमाल सिर्फ कॉलिंग के लिए करते हैं। साथ ही साथ इस रिचार्ज में हमें जिओ सिनेमा, जिओ टीवी और जिओ क्लाउड का भी एक्सेस दिया जाता है
Jio Rs. 479 Plan
479 के प्लान में जिओ 84 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मुहैया करा कर देता है, साथ ही साथ इस रिचार्ज में हमें 6GB का डाटा भी दिया गया है। बात करें एसएमएस के तो इसमें SMS की संख्या 1000 कर दी गई जो की 84 दिन की वैलिडिटी के साथ में आती है। आपको बताते चले कि इसमें भी हमें जिओ टीवी, जिओ सिनेमा और जिओ क्लाउड का एक्सेस फ्री में दिया जाता है।
खास बात तो यह है की यह दोनों प्लान केवल Myjio ऐप पर ही उपलब्ध है, अगर आप भी हिंदी चार्ज हो को करना चाहते हैं तो आपको माइजियो ऐप पर जाकर ही करना होगा।
Also Read : जिओ का सबसे सस्ता 3 महीने का रिचार्ज, जिसमें मिलता है अनलिमिटेड कॉल, sms और डाटा