SA vs NED: कगिसो रबाडा ने 95 वनडे मैचों में 150 विकेट पूरे किए। कैगिसो रबाडा ने डच बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की.
Kagiso Rabada Record & Stats: दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड की टीमें धर्मशाला में मिलती हैं। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। दरअसल, कगिसो रबाडा वनडे फॉर्मेट में सबसे कम मैचों में 150 विकेट लेने वाले तीसरे दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज हैं. कगिसो रबाडा ने 95 वनडे मैचों में 150 विकेट लिए हैं. कैगिसो रबाडा ने डच बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की.
कगीसो रबाडा के वनडे आंकड़े कैसे हैं?
Fastest to 150 ODI wickets for South Africa in terms of Matches:
Allan Donald – 89
Morne Morkel – 89
Imran Tahir – 89
Kagiso Rabada- 95*
Dale Steyn – 95#SAvsNED #SAvNED #ICCWorldCup #ICCMensCricketWorldCup2023 #ICCCricketWorldCup23 #dharmashala #Rabada #CricketTwitter pic.twitter.com/kS3dWdzbpU
— 𝐙𝐞𝐞𝐬𝐡𝐚𝐧 𝐍𝐚𝐢𝐲𝐞𝐫 𝐈 ذیشان 𝐈 ज़ीशान 𝟐.0 (@zeeshan_naiyer2) October 17, 2023
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज एलन डोनाल्ड, मोर्नी मोर्कल और इमरान ताहिर 89 मैचों में 150 विकेट लेने में सफल रहे थे। इसके अलावा, कगिसो रबाडा और डेल स्टेन ने 95-95 में 150 विकेट लिए थे। कगिसो रबाडा के वनडे करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 89 मैचों में 151 विकेट लिए हैं। कगिसो रबाडा का औसत 27.14 है. इसके अलावा वनडे फॉर्मेट में कगिसो रबाडा की इकॉनमी 5.07 है. इस तेज गेंदबाज का स्ट्राइकआउट रेट भी 32.18 का है. एकदिवसीय प्रारूप में, कगिसो रबाडा दो बार एक खेल में पांच विकेट लेने में सफल रहे। इस बीच सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का आंकड़ा 16 रन देकर 6 विकेट है।
ऐसा रहा है कगीसो रबाडा का करियर
कगीसो रबाडा ने 60 टेस्ट मैचों में साउथ अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया है.कगिसो रबाडा के नाम 280 टेस्ट मैच विकेट हैं। टेस्ट फॉर्मेट में कगिसो रबाडा का बल्लेबाजी औसत 22.34 और स्ट्राइक रेट 39.7 है. इस प्रारूप में कगिसो रबाडा 13 बार एक खेल में 10 विकेट लेने में सफल रहे। उन्होंने एक खेल में चार बार 10 विकेट भी लिए। कगिसो रबाडा ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 56 टी20 मैचों में 58 विकेट भी लिए. कगिसो रबाडा 69 आईपीएल मैचों में 106 खिलाड़ियों का शिकार बन चुके हैं।