Kdrama web show Mask Girl 2023: अगर वेब सीरीज में आप कुछ अलग हटकर देखना चाहते हैं तो यह कोरियन वेब सीरीज ‘मास्क गर्ल’ जरूर देखें। इस वेब सीरीज में आपको सस्पेंस इमोशनल ड्रामा और थ्रिल सब कुछ देखने को मिलेगा। जानिए या वेब सीरीज कहां देखने को मिलेगा। अगर आपको वीकेंड पर कुछ अलग कुछ बढ़िया देखने का मन है तो मास्क गर्ल आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। यह वेब सीरीज हरचन एक नया सस्पेंस क्रिएट करती है जो आपको स्क्रीन से चिपकाए रखेगी। इसमें एक के बाद एक 7 एपिसोड है हर एपीसोड में एक नई दिलचस्प कहानी है। यकीनन आपको यह बहुत पसंद आएगी। यह वेब सीरीज ट्विस्ट और टर्न्स से भरी हुई है। इस वेब सीरीज में ली हान-बायोल, नाना, गो ह्यून-जंग, अहं जे-होंग और येओम ह्ये-रन की एक्टिंग काबिल – ए – तारिफ है। इसे किम योंग-हून ने डायरेक्ट किया है।
यह है वेब सीरीज की कहानी
यह कहानी है उत्तर कोरिया के रहने वाली एक बहुत ही टैलेंटेड लड़की की जो अपने टैलेंट से प्रसिद्ध होना चाहती है वह चाहती है कि लोग उसे जाने पहचाने। लेकिन उसकी शकल अच्छी न होने के कारण उसका टैलेंट मार खा जाता है। उसके टैलेंट में उसका शक्ल उसका रुकावट बन जाता है। इसे हार कर वह एक आम जिंदगी जीने लगती है। अपने सपनों को पूरा करने के लिए वह ऑनलाइन आकार और मास्क लगाकर डांस करती है। सबके साथ हुआ एक ऑफिस में भी काम करती है जहां उसे ऑफिस के बॉस से प्यार हो जाता है लेकिन उसके ऑफिस का बॉस दूसरे लड़की पर डोरे डालता है। किसी दिन ऑफिस में ही उसका पर्स छूट जाता है जब वह वापस ऑफिस अपना पर्स लेने जाती है तो कुछ ऐसा देखी है जिससे उसकी पूरी लाइफ चेंज हो जाती है।
जानिए कहां देखने को मिलेगा
यह वेब सीरीज आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगा। वेब सीरीज 18 अगस्त को रिलीज हुई। आप इस वेब सीरीज को हिंदी, इंग्लिश, और कोरियन तीनों ऑडियो लैंग्वेज में देख सकते हैं। ये शो नेटफ्लिक्स पर टॉप 10 की लिस्ट में भी शामिल हो गया है।