World Test Championship का दो सीजन खत्म हो चुका है, दोनों ही संस्करण में भारतीय टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया, जहां उसे एक बार न्यूजीलैंड तो दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
हर 2 साल में होने वाले इस संस्करण का पहला cycle 2019 में शुरू हुआ था, जिसका फाइनल 2021 में हुआ, तथा दूसरा cycle 2021 से 2023 तक चला। WTC का तीसरा साइकिल अभी चल रहा है जो 2023 से 2025 तक रहेगा। अगले साल इसका फाइनल खेला जाना है, आपको बता दे कि अभी भी भारतीय टीम पहले पायदान पर है तथा दूसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम है।
किसने लगाए है सबसे ज्यादा शतक
WTC के शुरू होने से अबतक सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में जो रूट पहले पायदान पर है उन्होंने खेल कुल 54 मुकाबले में 14 शतक लगाए हैं। इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी जो रूट पहले पायदान पर हैं उन्होंने कुल 4511 रन बनाए हैं। दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के मर्नुस लबूसेन है जिन्होंने अब तक खेले कुल 45 मैचों में 11 शतक लगाए हैं।
तीसरे पायदान पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन है उन्होंने कुल अब तक 10 शतक लगाए हैं। हालाकि उन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे कम मुकाबले 23 खेले हैं। चौथे पायदान पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा है, जिन्होंने की अब तक खेली कुल 32 मैचों में 9 शतक जड़े हैं। पांचवें पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ जिन्होंने खेली कल 44 मैचों में 9 शतक लगाए हैं।
Also Read : Ind vs SL: श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज में ये खिलाड़ी करेगा भारत की कप्तानी