OTT Release This Week: हमेशा की तरह अक्टूबर का ये हफ्ता भी ओटीटी फैंस के लिए धमाकेदार साबित होने वाला है। बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई फिल्मों से लेकर रियलिटी शो तक इस हफ्ते ओटीटी पर जबरदस्त एंट्री लेने वाले हैं।
OTT Release This Week: आजकल ज्यादातर लोगों के पास घर पर टीवी देखने या फिल्में देखने के लिए पर्याप्त समय नहीं होता है और ओटीटी प्लेटफॉर्म इस समस्या का एक सरल समाधान लेकर आए हैं। आजकल ज्यादातर लोग यात्रा के दौरान ओटीटी पर फिल्में और टीवी सीरीज देखना पसंद करते हैं। ऐसे में वे हर दिन या हफ्ते किसी नई फिल्म या सीरीज की रिलीज का इंतजार करते हैं, जिसकी जानकारी हम आपको देते हैं।
आज हम आपको बताएंगे कि अक्टूबर का ये हफ्ता ओटीटी फैन्स के लिए कैसे धमाकेदार हो सकता है? इस हफ्ते कई क्राइम फिल्में और हॉरर-थ्रिलर सीरीज भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएंगी।
काफी समय से फैंस साइकोलॉजिकल ड्रामा वेब सीरीज ‘दुरंगा’ के दूसरे पार्ट के रिलीज होने का वेट कर रहे थे, जो जल्द पूरा होने वाला है। हाल ही में निर्माताओं द्वारा की गई आधिकारिक घोषणा के अनुसार, रोहित सिप्पी द्वारा निर्देशित इस वेब सीरीज़ का दूसरा भाग ‘दुरंगा 2’ (Duranga 2) इस सप्ताह 24 अक्टूबर को Zee5 पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है। इस सीजन में अमित साध, गुलशन देवैया और दृष्टि धामी मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।
‘एस्पिरेंट्स 2’ (Aspirants 2) -OTT Release This Week
TVF की मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज ‘एस्पिरेंट्स’ को लेकर भी फैंस काफी समय से इंतजार में थे, जिसका अंत होने वाला है। इस सीरीज का दूसरा सीजन भी इसी हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने वाला है। अभिलाष, गुरी और एसके की कहानी पर आधारित इस सीरीज का दूसरा पार्ट Amazon Prime Video पर 25 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। इस सीरीज में संदीप भैया भी नजर आएंगे।
‘चंद्रमुखी 2’ (Chandramukhi 2) -OTT Release This Week
इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की पिछले महीने रिलीज हुई चंद्रमुखी 2 (Chandramukhi 2) भी शामिल है और यह इसी हफ्ते 26 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। फिल्म साउथ सुपरस्टार राघव लॉरेंस (Raghava Lawrence) भी नजर आने वाले हैं।
‘कॉफी विद करण 8’ (Koffee With Karan 8) -OTT Release This Week
इसके अलावा सेलेब्स के सीक्रेट्स का खुलासा करने फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) का चैट शो ‘कॉफी विद करण 8’ (Koffee With Karan 8) भी 26 अक्टूब से Disney+ Hotstar पर रिलीज होने वाला है, जिसके पहले गेस्ट दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) होने वाले हैं। (OTT Release This Week)