PM Kisan Yojana Latest Update: देशभर में करोड़ों किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे हैं। भारत सरकार अपनी इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत हर साल किसानों को 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। सरकार 6 हजार रुपये की इस आर्थिक सहायता को एक साथ ही किसानों के खाते में ट्रांसफर नहीं करती है बल्कि इसे तीन किस्तों के रूप में जारी किया जाता है। हर किस्त के अंतर्गत सरकार करोड़ों किसानों के खाते में 2 हजार रुपये की राशि को भेजती है। अब तक भारत सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की कुल 14 किस्त को ट्रांसफर कर चुकी है। आने वाले कुछ महीनों में सरकार 15वीं किस्त को जारी कर सकती है। ऐसे में कई किसानों का यह सवाल है कि क्या एक परिवार में पति पत्नी दोनों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल सकता है?
PM Kisan Yojana Latest Update: 15वीं किस्त की भी तैयारी शुरु
केंद्र सरकार पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत हर साल करोड़ों किसानों की सहायता करती है। सरकार इस स्कीम के तहत साल में 6 हजार रुपये की रकम देती है। किसानों को ये रकम हर 4 महीने में प्रदान की जाती है यानि साल में तीन किस्तें किसानों की झोली में डाली जाती हैं। अभी तक केंद्र सरकार किसानों को 14 किस्तों में पैसा दे चुकी है। इसके साथ में सरकार ने 15वीं किस्त की भी तैयारी शुरु कर दी है। बता दें पीएम किसान योजना को लेकर केंद्र सरकार ने कई नियम बनाएं हैं। जिनका पालन करना बेहद जरुरी है। अगर इन नियमों का पालान कोई किसान नहीं करता हो तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। लोगों के मन में ये सवाल भी उठता है कि क्या एक परिवार से एक से अधिक सदस्य पीएम किसान स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। वहीं नियम के मुताबिक एक परिवार से सिर्फ एक ही सदस्य योजना का लाभ उठा सकता है। अगर दूसरा सदस्य इस योजना का लाभ उठाता है तो इसके खिलाफ कार्रवाई होगी और सारा पैसा वापस ले लिया जाएगा।
PM Kisan Yojana Latest Update: अगली किस्त के लिए जरुर कर लें ये काम
बता दें PM Kisan Yojana का लाभ उठाने के लिए केवाईसी बेहद ही जरुरी है। अगर आप भी उन किसानों में आते हैं जिन्होंने अभी तक इस प्रोसेस को पूरा नहीं किया है तो इस योजना की अगली किस्त से वंचित रह जाएंगे। पीएम किसान की वेबसाइट पर जाकर OTP के द्वारा आधार आधारिक ई-केवाईसी पूरी कर सकते हैं। इसके अलावा ऑफलाइन तरीके से इस प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं। इसके लिए पास के सीएससी सेंटर में जाना होगा और बॉयोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
अगर आप इस योजना का लाभ उठा रहे हैं या फिर उठाने का सोच रहे हैं तो सरकार के कुछ नियमों के बारे में जरुर जान लें। हाल ही में सरकार ने इस योजना के नियमों में कुछ बदलाव किए हैं।
- बढ़ सकती है PM Kisan Yojana की धनराशि
- जैसा कि आप सभी जानते हैं किसान भाइयों को केंद्र सरकार की तरफ से PM Kisan Yojana के तहत आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जा रही है।
- इस योजना के तहत किसानों को हर साल ₹6000 रूपये की राशि 2000 की तीन सामान किस्तों में दिए जाते हैं।
- अब तक इस योजना की 14 किस्त जारी हो चुकी है। हो सकता है कि केंद्र सरकार इसकी राशि को 6000 से बढ़ाकर 12 हजार कर दे।
- केवल इतना ही नहीं सिलेंडर के दाम भी कम हो सकते है। सरकार हर घर जल योजना को भी गति दे रही है।
पीएम किसान योजना को लेकर सरकार के नियम