TVS iQube 2023: भारत में बढ़ती पेट्रोल की कीमत को देखते हुए हर कंपनी अपनी गाड़ियों को EV में कन्वर्ट कर रही है। लेकिन सभी ने तो कन्वर्ट किया फिर भी ओला S1 प्रो को पीछे नहीं कर पाया क्योंकि इस गाड़ी की रेंज इतनी ज्यादा है, कि वेटिंग पीरियड लगभग 6-6 महीने की है। फिर कुछ ऐसा हुआ कि TVS ने अपनी दमदार इलेक्ट्रिक TVS iQube को भारत में लॉन्च करने का फैसला किया, जिसके बाद हंगामा मच गया।
आपको बता देती टीवीएस द्वारा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को साल 2020 में लाया गया था। लेकिन इसकी सेलिंग काफी कम थी लगभग 1 लाख यूनिट्स बेचने में इसको 3 साल लग गए। लेकिन फिर उसने इसमें कुछ बदलाव किया जिसके कारण अगला 1 लाख यूनिट मात्र 10 महीने मैं ही बेच दिए, जिसके कारण यह EV स्कूटी अभी भारत की सबसे डिमांडिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर में से हैं।
TVS iQube की सेल्लिंग का कारण
बात करें TVS iQube की सीलिंग के कारण की तो इसमें मिलने वाला 145 किलोमीटर का तगड़ा रेंज है। जिसके कारण यह गाड़ी लगभग 6 महीने में 80 हजार से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी है। जी हां यह गाड़ी एक चार्ज में कितनी लंबी दूरी तय कर सकती है और इसकी टॉप स्पीड भी काफी ऊंची है, जो ओला S1 प्रो को कड़ी टक्कर दे रही है।
TVS iQube बैटरी की बदौलत लंबी दूरी
टीवीएस द्वारा इस स्कूटी को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। जिसके बेस वेरिएंट में 3.1 KWH लिथियम आयन बैटरी लगाई गई है, वहीं इसके टॉप मॉडल में लगभग 4.6 KWH लिथियम आयन बैटरी लगाई गई है। कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी सिंगल चार्ज में बेस मॉडल के साथ 100 किलोमीटर और टॉप मॉडल में किफायती स्पीड में करीब 145 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है।
टीवीएस आईक्यूब (TVS iQube) की ओला को मात देने की क्षमता!
इस गाड़ी को ओला S1 प्रो को पीछे करने के लिए बनाया गया है, इसलिए इसमें फीचर्स भी ओला से ऊपर दिए गए हैं। जैसे की 5 इंच का फुल एचडी कलर डिस्प्ले के साथ टॉप मॉडल में 7 इंच फुल एचडी टचस्क्रीन, शक्तिशाली 32-लीटर ट्रंक, मोबाइल चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट और Key-less स्टार्ट जैसे फीचर्स हैं।
TVS iQube की कीमत
आपको बता दे की TVS iQube एक EV गाड़ी है, तो इसकी कीमत शहर के अनुसार बदलते रहती है। हालांकि, टीवीएस ने एक्स-शोरूम कीमत 1.4 लाख रुपए से लेकर 1.5 लाख रुपए रखी है।