रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने के बेहद करीब है। एमएस धोनी विश्वकप विजेता टीम पर भरोसा करते हैं
World Cup 2023 Winner by MSD: वर्ल्ड कप 2023(World Cup 2023) में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है. टीम अपने पहले पांच मैचों में पांच जीत के बाद तालिका में शीर्ष पर है। अभी तक कोई भी टीम उनसे बराबरी नहीं कर पाई है. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और जसप्रित बुमरा शानदार फॉर्म में हैं। रोहित की कप्तानी वाली टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। वह विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की कगार पर है
धोनी ने बनाया चैंपियन
टीम के प्रदर्शन को देखकर फैंस की भी उम्मीद जग गई है कि पिछले 10 सालों से चला आ रहा भारत के आईसीसी ट्रॉफी का सूखा अब खत्म होने वाला है. 2013 में टीम इंडिया ने एमएस धोनी (MS Dhoni) की ही कप्तानी में आईसीसी ट्रॉफी जीती थी. भारत चैंपियन का चैंपियन बन चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम किया था . धोनी की कप्तानी में भारत ने 2011 विश्व कप भी जीता था. हाल में धोनी ने रोहित की कप्तानी में भारत के वर्ल्ड चैंपियन बनने की उम्मीद पर अपनी बात रखी. एनडीटीवी के अनुसार धोनी ने कहा –
https://www.youtube.com/watch?v=2AxIWGTrjgE&pp=ygUnd29ybGQtY3VwLTIwMjMtd2lubmVyLXByZWRpY3Rpb24gYnkgbXNk
टीम काफी शानदार है. टीम का बैलेंस बहुत अच्छा है. हर लोग अच्छा खेल रहे हैं. इसीलिए सबकुछ सही नजर आ रहा है. मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा, समझदार को इशारा ही काफी होता है।
वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के प्रदर्शन की बात करें तो भारत ने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड पर बड़ी जीत हासिल की. पांचों में से कोई भी टीम रोहित के धुरधंरों को चुनौती नहीं दे पाई. अब 29 अक्टूबर को भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा.